फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

चुनिंदा बड़ी कंपनियों की शेयरों में अंतिम घंटे में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 53 अंक की बढ़त के साथ 28,438.91 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन...

बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा
एजेंसीThu, 27 Nov 2014 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनिंदा बड़ी कंपनियों की शेयरों में अंतिम घंटे में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 53 अंक की बढ़त के साथ 28,438.91 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक चढ़कर 8,494.20 अंक पर बंद हुआ।

सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के कल आने वाले तिमाही आंकड़ों से पहले आज बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। इसके अलावा बाजार को दो दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार है। ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान की वजह से लिवाली गतिविधियों को समर्थन मिला।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,397.80 अंक पर ऊपर खुलने के बाद इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और दिन के निचले स्तर 28,307.58 अंक पर आ गया। हालांकि विदेशी कोषों व खुदरा निवेशकों की अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को मदद मिली और अंत में यह 52.72 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 28,438.91 अंक पर बंद हुआ। इसने कारोबार के दौरान 28,498.30 अंक का उच्च स्तर भी छुआ। कल सेंसेक्स 48.14 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली-बिकवाली के दौर के बीच अंत में 18.45 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 8,494.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊपर 8,506.75 तथा नीचे 8,456.35 अंक तक गया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें