फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्रीय कर्मियों का डीए 107 फीसदी करने की तैयारी

केंद्रीय कर्मियों का डीए 107 फीसदी करने की तैयारी

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 107 प्रतिशत किए जाने को जल्द मंजूरी दे सकती है। इससे केंद्र के करीब 30 लाख कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित...

केंद्रीय कर्मियों का डीए 107 फीसदी करने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 31 Aug 2014 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 107 प्रतिशत किए जाने को जल्द मंजूरी दे सकती है। इससे केंद्र के करीब 30 लाख कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि औद्योगिक कर्मचारियों के लिए महंगाई में बढ़ोतरी की दर 1 जुलाई 2013 से 30 जून 2014 तक 7.25% रही। इस लिहाज से केंद्र अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 प्रतिशत बढ़ाएगा। अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय इस साल 1 जुलाई से डीए 7 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखेगा।

श्रम मंत्रालय ने औद्योगिक कर्मचारियों के लिए मुद्रास्फीति का आंकड़ा शनिवार को जारी किया है। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने 28 फरवरी को 1 जनवरी से महंगाई भत्ता 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया था।     (एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें