फोटो गैलरी

Hindi Newsतेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 106 अंक टूटा

तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 106 अंक टूटा

लगातार छह कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट के साथ 26,314.29 अंक पर बंद हुआ। तेल एवं गैस, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा पूंजीगत...

तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 106 अंक टूटा
एजेंसीWed, 20 Aug 2014 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार छह कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट के साथ 26,314.29 अंक पर बंद हुआ। तेल एवं गैस, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी।

ओएनजीसी, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, आईटीसी तथा लार्सन एंड टूब्रो जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।

वहीं दूसरी तरफ डॉ रेडडीज लैब, रैनबैक्सी, सिप्ला तथा सन फार्मा जैसी औषधि कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.38 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,314.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 26,504.42 अंक तक उपर चला गया था। सेंसेक्स कल अबतक के रिकार्ड स्तर 26,420.67 अंक पर बंद हुआ था और कारोबार के दौरान 26,530.67 अंक तक चला गया था।

पिछले छह करोबारी सत्रों में इसमें 1,091 अंक से अधिक की मजबूती आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.20 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,875.30 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 7,922.70 अंक तक चला गया था।

निफ्टी कल 7,897.50 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। डालर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आईटी तथा फार्मा कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें