फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल नीर का उत्पादन जरूरतों की पूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं सरकार

रेल नीर का उत्पादन जरूरतों की पूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं: सरकार

सरकार ने आज बताया कि रेलवे द्वारा 3.8 लाख लीटर रेल नीर का उत्पादन किया जाता है जो पर्याप्त नहीं है तथा शेष जरूरतों की पूर्ति बाजार से पेय जल खरीद कर की जाती है। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में...

रेल नीर का उत्पादन जरूरतों की पूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं: सरकार
एजेंसीThu, 24 Jul 2014 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने आज बताया कि रेलवे द्वारा 3.8 लाख लीटर रेल नीर का उत्पादन किया जाता है जो पर्याप्त नहीं है तथा शेष जरूरतों की पूर्ति बाजार से पेय जल खरीद कर की जाती है। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि रेलवे 3.8 लाख लीटर रेल नीर का उत्पादन करता है जबकि उसे प्रतिदिन 25 लाख लीटर पेयजल की जरूरत है।
    
उन्होंने कहा कि रेल नीर का वर्तमान उत्पादन रेलवे जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। हम उत्पादन को बढाकर 5.8 लाख लीटर करने जा रहे हैं। फिर भी हमें और पेयजल की जरूत पड़ेगी।
    
ट्रेनों में महिला सुरक्षा के बारे में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि सरकार इस विषय को काफी महत्व देती है। हमने महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा 4000 महिला कांस्टेबलों की भर्ती करने की योजना बनाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें