फोटो गैलरी

Hindi Newsवेतनभोगियों के मुकाबले व्यवसायियों को कर्ज जोखिमपूर्ण

वेतनभोगियों के मुकाबले व्यवसायियों को कर्ज जोखिमपूर्ण

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा कि वेतनभोगियों के मुकाबले स्वरोजगार में लगे लोगों को आवास ऋण देना अधिक जोखिमपूर्ण है, क्योंकि उनकी आय में उतार-चढ़ाव आने की वजह से भुगतान में चूक की...

वेतनभोगियों के मुकाबले व्यवसायियों को कर्ज जोखिमपूर्ण
एजेंसीThu, 24 Jul 2014 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा कि वेतनभोगियों के मुकाबले स्वरोजगार में लगे लोगों को आवास ऋण देना अधिक जोखिमपूर्ण है, क्योंकि उनकी आय में उतार-चढ़ाव आने की वजह से भुगतान में चूक की संभावना अधिक होती है।

रेटिंग एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि उधार लेने वाले लोगों के व्यवहार का अध्ययन करने से पता चलता है कि स्वरोजगार में लगे लोगों को दिए गए आवास ण के भुगतान में चूक की 50 प्रतिशत तक संभावना रहती है, जिसकी वजह आय में अधिक उतार-चढ़ाव आना है। आर्थिक नरमी के दौर में यह देखा गया। हालांकि, बैंक एवं वित्तीय संस्थान इस जोखिम को लेकर सतर्क हैं और इस वर्ग में लोगों से वसूले जाने वाले ब्याज की औसत दर वेतनभोगी ग्राहकों की तुलना में आधा प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें