फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन से आयातित रसायन पर सरकार ने डंपिंग जांच शुरू की

चीन से आयातित रसायन पर सरकार ने डंपिंग जांच शुरू की

सरकार ने चीन और स्विटजरलैंड से आयातित रसायन की डंपिंग रोधी जांच शुरू कर दी है। इस रसायन का इस्तेमाल पेंट उद्योग में होता है। यह कदम घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाया गया है।...

चीन से आयातित रसायन पर सरकार ने डंपिंग जांच शुरू की
एजेंसीMon, 28 Jul 2014 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने चीन और स्विटजरलैंड से आयातित रसायन की डंपिंग रोधी जांच शुरू कर दी है। इस रसायन का इस्तेमाल पेंट उद्योग में होता है। यह कदम घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाया गया है।
    
डंपिंग रोधी व संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने इस मामले की जांच शुरू की है। डीजीएडी की अधिसूचना में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया उसे इस बात के प्रमाण मिले हैं कि चीन व स्विटजरलैंड से डिकेटोपाइरोलो पायररोल पिगमेंट रेड 254 को भारतीय बाजार में डंप किया जा रहा है।
    
इसमें जांच की अवधि जनवरी से दिसंबर 2013 है। हालांकि इस दौरान नुकसान के आकलन के लिये इससे पिछले तीन साल के आंकड़ों पर भी विचार किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें