फोटो गैलरी

Hindi Newsशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,765.52 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,591.40 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के...

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा
एजेंसीFri, 28 Nov 2014 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,765.52 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,591.40 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 100.86 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 326.61 अंक अथवा 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 28,765.52 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 24 नवंबर को सेंसेक्स 28,541.96 अंक पर पहुंचा था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 97.20 अंक की बढ़ोतरी के साथ 8,591.40 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 25 नवंबर को निफ्टी 8,535.35 अंक पर पहुंचा था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें