फोटो गैलरी

Hindi Newsछह फरवरी को होगी नीति आयोग की पहली बैठक

छह फरवरी को होगी नीति आयोग की पहली बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवगठित नीति आयोग की छह फरवरी को पहली बैठक में इसके कामकाज का खाका प्रस्तुत करेंगे। आयोग के सदस्यों को पहली बार नई संस्था से मोदी की उम्मीदों का सीधे पता चलेगा और उन्हें इस...

छह फरवरी को होगी नीति आयोग की पहली बैठक
एजेंसीTue, 27 Jan 2015 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवगठित नीति आयोग की छह फरवरी को पहली बैठक में इसके कामकाज का खाका प्रस्तुत करेंगे। आयोग के सदस्यों को पहली बार नई संस्था से मोदी की उम्मीदों का सीधे पता चलेगा और उन्हें इस संस्था की कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप देने में मदद मिलेगी।

नीति आयोग का गठन इसी वर्ष पहली जनवरी को किया गया। सूत्रों ने कहा नीति ( भारत परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय संस्थान) आयोग की पहली बैठक छह फरवरी को होनी है। उम्मीद है कि इससे नई संस्था की भूमिका को लेकर चीजें स्पष्ट होंगी। उन्होंने कहा बैठक के बाद यह साफ होगा कि आयोग को सरकारी निकाय की मान्यता होगी या यह सिर्फ आर्थिक शोध संस्थान की भूमिका में रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें