फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति सुजुकी की बिक्री 4.6 फीसदी बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 4.6 फीसदी बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री सितंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 4.6 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने सितंबर 2014 में 1,09,742 कारें बेचीं। एक साल पहले...

मारुति सुजुकी की बिक्री 4.6 फीसदी बढ़ी
एजेंसीWed, 01 Oct 2014 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री सितंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 4.6 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने सितंबर 2014 में 1,09,742 कारें बेचीं। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,04,964 कारें बेची थीं।

देश के बाजार में कंपनी की बिक्री 9.8 फीसदी बढ़कर 99,290 रही, जो एक साल पहले 90,399 थी। कंपनी का निर्यात हालांकि 28.2 फीसदी घट कर 10,452 रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,565 था। मारुति 800, अल्टो, ए-स्टार, वैगनआर, स्विफ्ट, एस्टीलियो, रिट्ज, डिजायर, सिलेरियो एसएक्स4 वाले यात्री कार खंड में बिक्री 3.1 फीसदी अधिक 81,447 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,975 थी।

जिप्सी, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 125.1 फीसदी बढ़कर 5,980 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,657 थी। ओमनी और इको वाले वैन खंड में बिक्री 35.3 फीसदी बढ़कर 11,863 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,767 थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें