फोटो गैलरी

Hindi Newsपीएफ पर अब मिलेगा 8.75 प्रतिशत ब्याज

पीएफ पर अब मिलेगा 8.75 प्रतिशत ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने 2014-15 के लिए ब्याज...

पीएफ पर अब मिलेगा 8.75 प्रतिशत ब्याज
एजेंसीFri, 19 Dec 2014 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने 2014-15 के लिए ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने ब्याज दर को इस स्तर पर बनाये रखने का फैसला किया था। प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ न्यासी बोर्ड के फैसले का कार्यान्वयन वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद होता है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस फैसले को श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें