फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में दर्ज की गई 116 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स में दर्ज की गई 116 अंकों की बढ़त

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान एक समय 27,000 अंक से नीचे जाने के बाद उबरा और अंत में 116 अंक की बढ़त के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटीसी, टाटा...

सेंसेक्स में दर्ज की गई 116 अंकों की बढ़त
एजेंसीMon, 22 Sep 2014 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान एक समय 27,000 अंक से नीचे जाने के बाद उबरा और अंत में 116 अंक की बढ़त के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटीसी, टाटा मोटर्स व ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,008.12 अंक पर कमजोर खुलने के बाद 27,000 अंक से नीचे 26,918.93 अंक पर आ गया। हालांकि, कारोबार के मध्य में चली लिवाली से अंत में सेंसेक्स 116.32 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 21.79 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 अंक से नीचे 8,064.80 अंक तक गया। अंत में यह 24.85 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ से 8,146.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की जिन अन्य कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो, गेल, एचडीएफसी लि व टीसीएस शामिल हैं। दिल्ली के ब्रोकर दीपक पाहवा ने कहा कि हाल में कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में लिवाली का ताजा दौर आज का उल्लेखनीय घटनाक्रम रहा। ब्रोकरों ने कहा कि गुरुवार को मासिक निपटान से पहले कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में शार्टकवरिंग भी देखने को मिली। स्माल कैप सूचकांक 0.51 प्रतिशत व मिडकैप 0.20 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा गैर सेंसेक्स कंपनियों मसलन गीतांजलि जेम्स, पीसी ज्वेलर्स, पेट्रोनेट एलएलनजी, जयप्रकाश एसोसिएटस व पीपीएपी आटोमोटिव के शेयरों में भी लाभ दर्ज हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें