फोटो गैलरी

Hindi Newsएप्पल आईपैड एयर2, मिनी3 भारत में 29 नवंबर से मिलेगा

एप्पल आईपैड एयर-2, मिनी-3 भारत में 29 नवंबर से मिलेगा

एप्पल के आईपैड,  एयर-2 और मिनी-3 भारत में 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे। एप्पल सीरीज के अधिकत भागीदार ने कहा कि आईपैड एयर-2 और मिनी-3 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों माडल 29 नवंबर से एप्पल के...

एप्पल आईपैड एयर-2, मिनी-3 भारत में 29 नवंबर से मिलेगा
एजेंसीMon, 24 Nov 2014 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एप्पल के आईपैड,  एयर-2 और मिनी-3 भारत में 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे। एप्पल सीरीज के अधिकत भागीदार ने कहा कि आईपैड एयर-2 और मिनी-3 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों माडल 29 नवंबर से एप्पल के अधिकृत खुदरा केंद्रों में उपलब्ध होंगे।

आईपैड एयर-2 की मोटाई सिर्फ 6.1 मिली मीटर है और इस लिहाज से पहले उपलब्ध माडल के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है। इसका वजन सिर्फ 437 ग्राम है। उपभोक्ताओं के पास एयर-2 के छह माडल से खरीदने का विकल्प होगा जिनकी कीमत 35,9000 से 59,9000 रुपए के बीच होगी।

दो श्रेणियों- सिर्फ वायफाय कनेक्टिविटी और नैनो सिम के जरिए वायफाय एवं सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाले आइपैड- में तीन-तीन माडल उपलब्ध होंगे। आंकड़े की स्टोरेज क्षमता के आधार पर एयर-3 के हर आइपैड की कीमत अलग-अलग है। आइपैड एयर-2  (26 जीबी और सिर्फ वायफाय सुविधा वाले आइपैड) की कीमत 35,900 रुपए है जकि 64 जीबी की कीमत 42,900 रुपए और 128 जीबी का मूल्य 49,900 रुपए है।

एयर-2 के एक अन्य स्वरूप के तीन माडलों की कीमत क्रमश: 45,900 रुपए, 52,900 रुपए और 59,900 रुपए है। इसी तरह आइपैड मिनी-3 भी दो विभिन्न श्रेणियों - सिर्फ वायफाय कनेक्टिविटी और वायफाय एवं सेल्यूलर कनेक्टिविटी - में उपलब्ध है। इनमें से हर खंड में स्टोरेज क्षमता के आधार पर तीन-तीन माडल उपलब्ध हैं। आइपैड मिनी-3 माडलों की कीमत मूल्यवर्धित कर (वैट) समेत 28,900 रुपए से 52,900 रुपए के दायरे में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें