फोटो गैलरी

Hindi Newsलॉन्चिंग से पहले आई फोन 6s स्मगलिंग से पहुंचा भारत

लॉन्चिंग से पहले आई फोन 6s स्मगलिंग से पहुंचा भारत

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के भारत में इस महीने लॉन्च होने से पहले 182 आईफोनों के साथ सात युवकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि इन फोनों को युवकों से जब्त...

लॉन्चिंग से पहले आई फोन 6s स्मगलिंग से पहुंचा भारत
एजेंसीSun, 04 Oct 2015 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के भारत में इस महीने लॉन्च होने से पहले 182 आईफोनों के साथ सात युवकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर पकड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इन फोनों को युवकों से जब्त कर लिया गया है। ये सभी 19-20 साल के युवक हैं। वह यहां सिंगापुर और हांगकांग से अलग-अलग विमानों में आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें रोका और उनके पास से फोन बरामद किए।

हवाईअडडे पर अतिरिक्त सीमाशुल्क आयुक्त विनायक आजाद ने बताया, उन सभी के सामान में से आईफोन 6एस और 6एस प्लस बरामद हुए हैं। हमने उनके पास से 182 फोन बरामद किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ लड़कों ने रिश्वत लेने का भी प्रलोभन दिया ताकि इन फोनों की तस्करी की जा सके। प्पल कंपनी के यह दोनों फोनों की 16 अक्तूबर से भारत में बिक्री शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें