फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में 224 अंकों की भारी गिरावट

सेंसेक्स में 224 अंकों की भारी गिरावट

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.94 अंकों की गिरावट के साथ 28,442.10 पर और निफ्टी 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,606 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज...

सेंसेक्स में 224  अंकों की भारी गिरावट
एजेंसीFri, 17 Apr 2015 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.94 अंकों की गिरावट के साथ 28,442.10 पर और निफ्टी 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,606 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.93 अंकों की मजबूती के साथ 28,682.97 पर खुला और 223.94 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 28,442.10 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,696.19 के ऊपरी और 28,403.76 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,698.05 पर खुला और 100.70 अंकों या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 8,606 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,699.85 के ऊपरी और 8,596.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 221.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,771.77 पर और स्मॉलकैप 170.51 अंकों की गिरावट के साथ 11,622.23 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से एक सेक्टर धातु (1.14 फीसदी) में मजबूती रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवा (3.05 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.00 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.80 फीसदी) और बैंकिंग (1.64 फीसदी)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें