फोटो गैलरी

Hindi Newsgovernments gold bond scheme a hit gets 63000 applications

स्वर्ण बांड योजना में 246 करोड़ रुपए मूल्य के लिए आवेदन: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की स्वर्ण बांड योजना को लेकर बहुत अच्छी प्रतिक्रया देखने को मिली है और सरकार को पहली किस्त में 246 करोड़ रुपये मूल्य के बांड खरीदने के...

स्वर्ण बांड योजना में 246 करोड़ रुपए मूल्य के लिए आवेदन: वित्त मंत्रालय
एजेंसीFri, 27 Nov 2015 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की स्वर्ण बांड योजना को लेकर बहुत अच्छी प्रतिक्रया देखने को मिली है और सरकार को पहली किस्त में 246 करोड़ रुपये मूल्य के बांड खरीदने के लिए 63,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा है, 'स्वर्ण बांड योजना: 917 किलो सोने के लिए 63,000 आवेदन। पहली किस्त में 246 करोड़ रुपये के सोने के लिए आवेदन। एक नवोन्मेषी उत्पाद के लिए उत्कृष्ट प्रतिक्रिया।'

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 5-20 नवंबर के दौरान बैंकों और डाकघरों के जरिए स्वर्ण बांड बेचे थे। आवंटन 30 नवंबर को होगा।

स्वर्ण बांड योजना में निवेशक को 2.75 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश होगी और उसके पास 2 ग्राम मूल्य वाला बांड खरीदने का विकल्प होगा। अधिकतम 500 ग्राम का मूल्य का स्वर्ण बांड खरीदा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें