फोटो गैलरी

Hindi NewsStock markets bullish Sensex up 240 points

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 240 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 240.04 अंकों की मजबूती के साथ 28,020.87 पर और निफ्टी 84.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,453.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 240 अंक ऊपर
एजेंसीWed, 01 Jul 2015 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 240.04 अंकों की मजबूती के साथ 28,020.87 पर और निफ्टी 84.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,453.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.82 अंकों की तेजी के साथ 27,823.65 पर खुला और 24०.04 अंकों या 0.86 फीसदी मजबूती के साथ 28,020.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,099.25 के ऊपरी और 27,799.91 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। भेल (3.67 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.60 फीसदी), सिप्ला (2.75 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.36 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (0.48 फीसदी), ल्युपिन (0.48 फीसदी), आईटीसी (0.41 फीसदी), गेल (0.4० फीसदी) और एचडीएफसी (0.27 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.75 अंकों की तेजी के साथ 8,376.25 पर खुला और 84.55 अंकों या 1.01 फीसदी मजबूती के साथ 8,453.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,481.60 के ऊपरी और 8,370.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 139.32 अंकों की तेजी के साथ 10,819.31 पर और स्मॉलकैप 160.33 अंकों की मजबूती के साथ 11,235.68 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु (1.69 फीसदी), बिजली (1.64 फीसदी), बैंकिंग (1.63 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.48 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.36 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,898 शेयरों में तेजी और 876 में गिरावट रही, जबकि 108 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें