फोटो गैलरी

Hindi Newsऑनलाइन आवेदन पर लोन देगा एसबीआई

ऑनलाइन आवेदन पर लोन देगा एसबीआई

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)  ने शुक्रवार को ऑनलाइन साल्यूशन पेश किया है। इसके जरिये ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई की चेयरपर्सन...

ऑनलाइन आवेदन पर लोन देगा एसबीआई
एजेंसीFri, 29 May 2015 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)  ने शुक्रवार को ऑनलाइन साल्यूशन पेश किया है। इसके जरिये ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने यह एप्लिकेशन पेश किया।

बैंक ने बयान में कहा कि इसके जरिये ग्राहक अपनी पात्रता के बारे में जान सकते हैं और अपनी जरुरत के हिसाब से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन फार्म भरने के तत्काल बाद ग्राहकों को ई-मंजूरी मिल जाएगी।

उसके बाद बैंक के अधिकारी ग्राहक से संपर्क कर ऋण की समस्त औपचारिकताएं पूरी करेंगे। इससे जहां उपभोक्ताओं के सशक्तीकरण में मदद मिलेगी, वहीं ऋण प्रक्रिया के समय में भी कमी आएगी। बैंक जल्द मोबाइल प्लेटफार्म पर भी यह एप्लिकेशन पेश करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें