फोटो गैलरी

Hindi NewsGDP आंकड़ा आने से पहले सेंसेक्स 109 अंक नीचे

GDP आंकड़ा आने से पहले सेंसेक्स 109 अंक नीचे

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 109 अंक नीचे आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के नीचे चला गया। जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आने से पहले और घरेलू...

GDP आंकड़ा आने से पहले सेंसेक्स 109 अंक नीचे
एजेंसीMon, 31 Aug 2015 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 109 अंक नीचे आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के नीचे चला गया। जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आने से पहले और घरेलू मुद्रा में कमजोर होने के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में गिरावट आई। 

साथ ही चीनी बाजार के 0.82 प्रतिशत नीचे आने और  एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख का भी बाजार पर असर पड़ा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह सितंबर में ब्याज दर में वद्धि करेगा, इसका बाजार पर असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 26,469.42 अंक के सकारात्मक दायरे में खुला और एक समय दिन के उच्च स्तर 26,504.73 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई और यह 26,215.16 अंक के निम्न स्तर तक चला गया। अंत में यह 109.29 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,283.09 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 677.72 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.65 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,000 अंक के नीचे 7,971.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,043.60 से 7,947.95 अंक के दायरे में रहा।

कारोबारियों के अनुसार जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा आने से पहले धारणा कमजोर रही। साथ ही बारिश कम रहने से भी चिंता है। महीने के आधार पर सेंसेक्स 1,831.47 अंक या 6.51 प्रतिशत नीचे आया जबकि एनएसई निफ्टी 561.55 अंक या 6.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 66.42 के दायरे में रहा। भेल, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें