फोटो गैलरी

Hindi NewsRestored to market faster

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 28 हजार के ऊपर बंद

विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर बैंकिंग और फार्मा कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले सत्र की मामूली गिरावट से उबरकर आधी फीसदी से अधिक की तेजी पर बंद...

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 28 हजार के ऊपर बंद
एजेंसीFri, 03 Jul 2015 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर बैंकिंग और फार्मा कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले सत्र की मामूली गिरावट से उबरकर आधी फीसदी से अधिक की तेजी पर बंद हुये।

बीएसई का सेंसेक्स 146.99 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत चढ़कर 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28092.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40 अंक यानि 0.47 प्रतिशत बढ़कर 8484.90 अंक पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 28 अंकों की बढ़त के साथ 27973.12 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में 27897.45 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन, इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत इसने उड़ान भरी और 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28135.43 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंत में गत सत्र के 27945.80 अंक की तुलना में 146.99 अंक उछलकर 28092.79 अंक पर रहा।

निफ्टी सपाट शुरुआत करते हुए 8440.10 अंक पर खुला और बिकवाली होने से कुछ देर बाद ही 8424.15 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। हालाँकि इसके बाद हुई लिवाली से यह 8497.75 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। अंत में पिछले सत्र के 8444.90 अंक के मुकाबले 40 अंक बढ़कर 8484.90 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बड़ी और छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में गिरावट देखी गयी। स्मालकैप 0.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11303.58 अंक पर जबकि मिडकैप 0.02 प्रतिशत उतरकर 10870 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3146 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1526 बढ़त पर और 1454 गिरावट पर रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 1202 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 600 ने मुनाफा कमाया और 556 ने नुकसान उठाया जबकि 46 में स्थिरता दर्ज की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें