फोटो गैलरी

Hindi News201415 में प्रत्यक्ष कर वसूली 14 फीसदी कम

2014-15 में प्रत्यक्ष कर वसूली 14 फीसदी कम

सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 में प्रत्यक्ष कर संग्रह के रूप में 6,96,200  करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया। यह वित्त वर्ष के लिये तय लक्ष्य से लगभग 14  फीसदी कम रही है। अधिकारियों ने बताया कि...

2014-15 में प्रत्यक्ष कर वसूली 14  फीसदी कम
एजेंसीSun, 03 May 2015 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 में प्रत्यक्ष कर संग्रह के रूप में 6,96,200  करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया। यह वित्त वर्ष के लिये तय लक्ष्य से लगभग 14  फीसदी कम रही है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग जो कि आयकर व कॉरपोरेट कर सहित विभिन्न प्रकार के करों का संग्रहण करता है ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में 6,96,200 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया।

जुटाई गया कर राजस्व वर्ष के लिये तय 7,05,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से 14  फीसदी यानी करीब 9,000 करोड़ रुपये कम रहा है। हालांकि, यह संग्रहण इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19  फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2013-14 में प्रत्यक्ष कर संग्रह का आंकड़ा 5,83,000 करोड़ रुपये रहा था।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से सरकार ने 2014-15 में प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को घटाकर 7,05,000 करोड़ रुपये कर दिया था। पहले यह लक्ष्य 7,36,000 करोड़ रुपये रखा गया था। अधिकारियों ने कहा कि सेवा कर क्षेत्र और स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) में धीमी वृद्धि की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य से कम रहा। इन चुनौतियों के बावजूद विभाग जितना बेहतर हासिल कर सकता था वह किया गया।

अधिकारियों के अनुसार 2014-15 में टीडीएस वर्ग में 8  प्रतिशत वृद्धि हासिल की गई जबकि इससे पिछले वर्ष इस वर्ग में 18  प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। लाभांश वितरण कर (डीडीटी) के तहत भी विभाग को धीमी कर वृद्धि हासिल हुई। बीते वर्ष में डीडीटी में 18.5 प्रतिशत वृद्धि हासिल की गई जबकि इससे पिछले वर्ष इसमें 24.5 प्रतिशत वृद्धि हासिल की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें