फोटो गैलरी

Hindi NewsCancellation of trains on ticket money automatically will be refunded

ट्रेनें रद्द होने पर टिकट का पैसा स्वत: रिफंड हो जाएगा

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने पर टिकटों का पैसा स्वत: रिफंड करने का निर्णय किया है। अभी प्रतीक्षासूची वाले ई-टिकटों में इस तरह के रिफंड की व्यवस्था है। इस तरह से, यदि ट्रेन निरस्त हो जाती है तो...

ट्रेनें रद्द होने पर टिकट का पैसा स्वत: रिफंड हो जाएगा
एजेंसीTue, 30 Jun 2015 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने पर टिकटों का पैसा स्वत: रिफंड करने का निर्णय किया है। अभी प्रतीक्षासूची वाले ई-टिकटों में इस तरह के रिफंड की व्यवस्था है।

इस तरह से, यदि ट्रेन निरस्त हो जाती है तो लोगों को ई-टिकटों के रिफंड के लिए टिकट जमा रसीद (डीडीआर) भरने की जरूरत नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर, काउंटर से बुक कराए गए टिकटों के मामले में यदि ट्रेन रद्द होती है तो सभी आरक्षण काउंटरों पर रिफंड की मौजूदा व्यवस्था बरकरार रहेगी।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नयी रिफंड प्रणाली जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगी क्योंकि इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें