फोटो गैलरी

Hindi Newsआईफोन 6S और 6S plus 16 अक्तूबर से भारत में, शुरुआती कीमत 62,000 रुपए

आईफोन 6S और 6S plus 16 अक्तूबर से भारत में, शुरुआती कीमत 62,000 रुपए

एपल के बहुचर्चित आईफोन की 6S और 6S plus स्मार्टफोन 16 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 62,000 रुपए जबकि अधिकतम कीमत 92,000 रुपए होगी।     वितरण फर्म बीटल...

आईफोन 6S और 6S plus 16 अक्तूबर से भारत में, शुरुआती कीमत 62,000 रुपए
एजेंसीFri, 09 Oct 2015 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

एपल के बहुचर्चित आईफोन की 6S और 6S plus स्मार्टफोन 16 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 62,000 रुपए जबकि अधिकतम कीमत 92,000 रुपए होगी।
   
वितरण फर्म बीटल टेलीटेक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईफोन 6S और 6S plus के तीन संस्करण (16GB, 64GB व 128GB) होंगे। दोनों ही आईफोन की शुरुआती कीमत आईफोन 6 सीरीज से लगभग 10,000 रुपए अधिक है।
  
बीटल ने एक बयान में कहा है, देश भर में पूर्व पंजीकरण शुरू हो गया है। आईफोन 6S तथा आईफोन 6S plus 16 अक्तूबर से 3500 से अधिक खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर उपलब्ध होगा। photo1
   
इसके अनुसार 6S की कीमत 62,000 रुपए (16GB), 72,000 रुपए (64GB) और 82,000 (128GB) होगी। वहीं 6एस प्लस मॉडल की कीमत तुलनात्मक रूप से 10,000 रुपए अधिक होगी।
    
इन फोनों में 12एमपी का कैमरा है। इनकी स्क्रीन 4.7 ईंच की है। स्नैपडील और पेटीएम ने भी आईफोन 6S सीरीज की प्रीबुकिंग शुरू की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें