फोटो गैलरी

Hindi Newsबबीता ने भारत को दिलाया 11वां स्वर्ण

बबीता ने भारत को दिलाया 11वां स्वर्ण

राष्ट्रमंडल खेलों के 20वें संस्करण के आठवें दिन गुरुवार को भारतीय पहलवान बबीता कुमारी ने भारत को टूर्नामेंट का 11वां स्वर्ण पदक दिला दिया। बबिता ने स्कॉटिश एग्जिबिशन कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसईसीसी) में...

बबीता ने भारत को दिलाया 11वां स्वर्ण
एजेंसीFri, 01 Aug 2014 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेलों के 20वें संस्करण के आठवें दिन गुरुवार को भारतीय पहलवान बबीता कुमारी ने भारत को टूर्नामेंट का 11वां स्वर्ण पदक दिला दिया।

बबिता ने स्कॉटिश एग्जिबिशन कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसईसीसी) में महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 55 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में कनाडा की ब्रिटाने लावेरडय़ोर को एकतरफा मुकाबले में मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

बबिता ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पीरियड में पांच अंक हासिल कर लिए और अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक भी अंक नहीं लेने दिया। दूसरे पीरियड में लावेरडय़ोर दो अंक हासिल कर सकीं, लेकिन चार अंक हासिल कर बबिता इस पीरियड में उन पर भारी साबित हुईं। तकनीकी अंक के आधार पर बबिता को 3-1 से विजेता घोषित किया गया।

कुश्ती में भारत का यह चौथा स्वर्ण पदक है, तथा कुल 10वां पदक।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें