फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्‍लीः एम्स में ब्रेड पैकेट से निकला जिंदा चूहा

दिल्‍लीः एम्स में ब्रेड पैकेट से निकला जिंदा चूहा

दिल्ली एम्स में ब्राउन ब्रेड के एक पैकेट से जिंदा चूहा निकलने का मामला सामने आया है। एम्स प्रशासन ने ब्रेड कंपनी बॉन न्यूट्रीएंस पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया...

दिल्‍लीः एम्स में ब्रेड पैकेट से निकला जिंदा चूहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Oct 2015 10:37 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एम्स में ब्राउन ब्रेड के एक पैकेट से जिंदा चूहा निकलने का मामला सामने आया है। एम्स प्रशासन ने ब्रेड कंपनी बॉन न्यूट्रीएंस पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।          

एक टीवी चैनल के अनुसार, यह घटना इस साल 24 जुलाई की है। एम्स ने 25 जुलाई को कंपनी को नोटिस जारी करके तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि एम्स ने कंपनी को 9 सितंबर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

यह कंपनी कई तरह के खाद्य उत्पाद जैसे ब्रेड, बिस्किट, केक और कुकीज बनाती है। इसके उत्पाद भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बिकते हैं।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें