फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट एशिया कप मंे भारत की खराब शुरुआत, पाक से 2-3 से हारा

एशिया कप मंे भारत की खराब शुरुआत, पाक से 2-3 से हारा

पिछले चैंपियन भारत की एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट मंे शुरूआत बेहद खराब रही और इस रविवार को यहां विस्मा बलिया ख्वान्तन हॉकी स्टेडियम मंे बारिश से प्रभावित पूल बी के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से...

 एशिया कप मंे भारत की खराब शुरुआत, पाक से 2-3 से हारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले चैंपियन भारत की एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट मंे शुरूआत बेहद खराब रही और इस रविवार को यहां विस्मा बलिया ख्वान्तन हॉकी स्टेडियम मंे बारिश से प्रभावित पूल बी के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 2़-3 से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने आज की जीत और कल चीन के खिलाफ ड्रॉ खलने से गुरुवार केा हाने वाले समीफाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत का अंतिम चार मंे पहुंचने के लिये अब चीन के खिलाफ मंगलवार का होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी हागी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा बेहद कड़ा और रोचक हाता है और आज का मैच भी अपवाद नहीं रहा। दोनों टीमों ने तेज शुरुआत की और कोई भी एक दूसरे को किसी तरह का मौका देने के मूड में नहीं दिखी। पाकिस्तान दोनों टीमों में अधिक आक्रामक था और तारिक अजीज ने चौथ मिनट में ही उसकी तरफ से गोल कर दिया लेकिन अंपायर जॉन राइट न इसे सही करार नहीं दिया तथा इसके बजाय भारत को 16 गज की हिट सौंप दी। भारत ने इसके 15वें मिनट में पहला गोल दागा। कप्तान संदीप सिंह के पेनल्टी कार्नर शाट पर प्रभजोत सिंह ने रिबाउंड से किया। लकिन मध्यांतर से देा मिनट पहले हसनीम खान ने गाल दागकर पाक को वापसी दिलायी। पाकिस्तान अधिक गोल कर सकता था लेकिन भारतीय रक्षकों ने उसके कई पनल्टी कार्नर नाकाम किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें