फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट अब चार महीने में मिलेगा आयकर रिफंड

अब चार महीने में मिलेगा आयकर रिफंड

नयी दिल्ली। व्यक्ितगत और छोटी कंपनियों को अब चार महीने के भीतर ही आयकर रिफंड मिल जायेगा। आयकरदाताओं को जल्दी रिफंड दिलाने का काम रिफंड बैंकर स्कीम के तहत किया जायेगा। यह योजना जल्द ही पूर देश में...

 अब चार महीने में मिलेगा आयकर रिफंड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नयी दिल्ली। व्यक्ितगत और छोटी कंपनियों को अब चार महीने के भीतर ही आयकर रिफंड मिल जायेगा। आयकरदाताओं को जल्दी रिफंड दिलाने का काम रिफंड बैंकर स्कीम के तहत किया जायेगा। यह योजना जल्द ही पूर देश में लागू होगी। वर्तमान में आयकर दाताओं को रिफंड के लिए पूर वित्त वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लोगों को अगस्त, 200तक रिफंड मिल जायेगा। इस योजना को जल्द ही पूर देश पर लागू किया जा सकता है।ड्ढr वर्ष 2008-0े लिए आयकर रिटर्न दाखिल कर चुके लोगों को अपने इलाके के आयकर अधिकारी को लिखित तौर पर अपने एमआइसीआर कोड और बैंक खाते का जानकारी देनी चाहिए। इससे आयकर विभाग उनका रिफंड जल्द से जल्द उपलब्ध करवा सकेगा। (एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें