फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट मतदान के बाद शह-मात का खेल शुरू

मतदान के बाद शह-मात का खेल शुरू

राजनीतिक दलों के नेता सरकार बनाने के गुणाभाग में जुट गए हैं और सियासी शतरां में शह-मात का असली खेत शुरू हो चुका है। इसी सिलसिले में कांग्रस अध्यक्ष सानिया गांधी न बुधवार रात राकांपा प्रमुख शरद पवार स...

 मतदान के बाद शह-मात का खेल शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनीतिक दलों के नेता सरकार बनाने के गुणाभाग में जुट गए हैं और सियासी शतरां में शह-मात का असली खेत शुरू हो चुका है। इसी सिलसिले में कांग्रस अध्यक्ष सानिया गांधी न बुधवार रात राकांपा प्रमुख शरद पवार स मुलाकात की और गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा लाजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के नंबर डायल कर दिए। उधर, भगवा थिंक टैंक के योद्धा राजनाथ, मोदी और एस. गुरुमूर्ति लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जुटे। वाम दलों ने ‘नान-कांग्रेस नान-बीजेपी’ का सुर पुन: अलापा लेकिन वे सैकुलर पार्टियों के साथ बैठकर 18-1मई को अपनी रणनीति का ऐलान करंगे। लालू-मुलायम-पासवान का ‘फोर्थ फ्रंट’ भी गुरुवार को अपने पत्ते छिपाए रखने की कोशिश करता दिखा। मुलायम-अमर ने दोपहर लगभग एक घन्टा तक बन्द कमरे में पासवान से गुफ्तगू की। रणनीति की कमान हाथ में लेते हुए सोनिया ने पवार से अपने आवास पर करीब आधा घंटा चर्चा की। दरअसल महत्वाकांक्षी पवार को लेकर कांग्रेस सशंकित है। सोनिया ने टलीफान पर लालू और पासवान स भी बात की। भाजपा न सुबह आडवाणी क निवास पर बैठक की जिसमें राजनाथ सिंह और नरंद्र मादी भी शामिल हुए। मोदी खासतौर पर बुलाए गए थे। मोदी को जयललिता का एनडीए के पाल मं लान का काम सौंपा गया है। इस बीच मायावती के प्रमुख सिपहसालार सतीश मिश्र के वाम दलों से बातचीत के लिए दिल्ली में होने की खबर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें