फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट कांग्रेस काट रही एनडीए का वोट : लालू

कांग्रेस काट रही एनडीए का वोट : लालू

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस एनडीए का वोट काट रही है। उसके कुछ उम्मीदवारों से यूपीए के उम्मीदवार प्रभावित हो सकते हैं पर कांग्रस से ज्यादा परशान एनडीए के उम्मीदवार हैं। पटना साहिब के...

 कांग्रेस काट रही एनडीए का वोट : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस एनडीए का वोट काट रही है। उसके कुछ उम्मीदवारों से यूपीए के उम्मीदवार प्रभावित हो सकते हैं पर कांग्रस से ज्यादा परशान एनडीए के उम्मीदवार हैं। पटना साहिब के विरोधी दलों के उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि एक ‘सिनेमावाला’ है तो दूसरा ‘हंसोड़’। स्थानीय और जनता का उम्मीदवार राजद का ही है। दूसर चरण के मतदान की सुबह संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि इस चरण की सभी 13 सीटों पर राजद और लोजपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे। केन्द्र में यूपीए की सरकार बनेगी जिसके लिए थर्ड फ्रंट के लिए भी दरवाजा खोल कर रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू हवा हवाई है। इस अवसर पर पालीगंज से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके और जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।ड्ढr ड्ढr श्री वर्मा ने कहा कि जदयू में आधारहीन कुशवाहा नेता ही अब बच गये हैं। उपेन्द्र कुशवाहा, नागमणि समेत प्रदेश के कई कुशवाहा नेता वहां से प्रताड़ित हो पार्टी छोड़ चुके हैं। जदयू एक व्यक्ित की पार्टी है। एक प्रश्न के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि पश्चिम चम्पारण में साधु यादव चौथे नम्बर पर रहेंगे। अशोक वर्मा के राजद के आने पर उन्होंने कहा कि अब लोहा गरम हो गया है। सभी लोग पुरानी पार्टी में लौट रहे हैं। चुनाव क्षेत्रों में यह नारा गूंज रहा है-‘हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई सबका दुश्मन भाजपाई।’ भाजपा-जदयू के कार्यकर्ता दुखी है।ड्ढr ड्ढr बहुमत की ओर बढ़ रहा एनडीए : जेटलीड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण जेटली ने कहा है कि देश भर में एनडीए बहुमत कीओर बढ़ रहा है। चुनावी सभाओं से लौटकर गुरुवार को बिहार हैंगर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से भी वह दो चरणों के मतदान का फीडबैक ले रहे हैं और कल तक यह साफ-साफ पता चल जाएगा। मगर अब तक का जो आकलन है उसके आधार पर वह एनडीए की जीत के प्रति काफी आशान्वित हैं। यह अब साफ हो गया है कि इस चुनाव में कांग्रस का खासकर उसके द्वारा शासित राज्यों में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। साथ ही यूपीए भी बिखर गया है। वाम दलों से लालू प्रसाद की करीबी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो और भी अच्छा है। लालू प्रसाद यदि तीसर मोर्चे की ओर बढ़ते हैं तो हमार लिए केन्द्र में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें