फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट अफगानिस्तान मेंफिदायिनविस्फोट में पांच मरे

अफगानिस्तान मेंफिदायिनविस्फोट में पांच मरे

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार के गवर्नर कार्यालय परिसर में शनिवार क ो हुए आत्मघाती हमलों में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन...

 अफगानिस्तान मेंफिदायिनविस्फोट में पांच मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार के गवर्नर कार्यालय परिसर में शनिवार क ो हुए आत्मघाती हमलों में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है। प्रांतीय समिति के मुखिया और राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई अहमद वली करजई ने बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने कार्यालय परिसर में घुसकर स्वयं को बम से उड़ा दिया। वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी अब्दुल आजिज ने हमले का विवरण देते हुए कहा कि पहले हमलावर ने परिसर के द्वार स्वयं को विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया जबकि दो अन्य हमलावरों ने अंदर मौजूद उन पुलिसकर्मियों के पास जाकर विस्फोट किया जोकि हमलावरों पर गोलियां चला रहे थे। आजिज ने बताया कि उन्होंने खुद 10 से ज्यादा घायल पुलिसकर्मियों को एबुंलेंस तक पहुंचाया है। हमले के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के तहत कार्यरत कनाडा की सेना ने पूरे परिसर को घेर लिया है। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि विस्फोट के पीछे तालिबानी आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। तालिबान के एक कमांडर मुल्लाह हयात खान ने अज्ञात स्थल से टेलीफोन पर इस हमले की जिम्मेदारी ली। उल्लेखनीय है कि तालिबान सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से इस तरह के आत्मघाती हमले को अंजाम देता रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें