फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान चरम पर

प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान चरम पर

शनिवार को पुरानी बाइपास धर्मकांटा के निकट राजद, लोजपा एवं सपा के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक देवमुनि सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर राजद प्रत्याशी विजय कुमार साहू, पूर्व विधायक...

 प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान चरम पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को पुरानी बाइपास धर्मकांटा के निकट राजद, लोजपा एवं सपा के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक देवमुनि सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर राजद प्रत्याशी विजय कुमार साहू, पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव, बृजनन्दन यादव, लालकृष्ण यादव, संजय यादवेन्दु, बालदेव प्रसाद यादव, राजेश कुमार, बनवारी यादव, पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वक्ताओं ने राजद प्रत्याशी विजय साहू को विजयी बनाने के लिए तत्परता से काम करने की अपील की।ड्ढr ड्ढr यूपीए गठबंधन को तोड़ रहे अनिलड्ढr मसौढ़ी (नि.सं.)। राजद के प्रधान महासचिव सह निवर्तमान सांसद रामकृपाल यादव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को राजग गठबंधन का एजेंट बताते हुए यूपीए गठबंधन को तोड़ने का आरोप लगाया।ड्ढr उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को आपसी गिले-सिकवे भूलाकर गोलबंद होने और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की। मसौढ़ी मुख्यालय समेत पुनपुन और धनरुआ प्रखंड में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि अबतक लोग लालू यादव के प्रतीक स्वरूप प्रत्याशियों को वोट देते रहे हैं। इस बार सामाजिक न्याय के प्रणेता लालू यादव स्वयं पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में उतर हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी सह वरिष्ठ राजद नेता राजकिशोर प्रसाद,मो. रयाजुल हक, जिला पार्षद रामउदित प्रसाद चौधरी, रघुवर पासवान समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त कर लालू को रिकार्ड मतोंे से जिताने का संकल्प लिया।ड्ढr शत्रुघ्न को सबक सिखाने का आह्वानड्ढr दनियावां (सं.सू.)। दनियावां बाजार में शनिवार की देर शाम पटना साहिब से राजद उम्मीदवार विजय कुमार साहू व लोजपा और सपा के नेताओं ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने आप को बिहारी बाबू कहने वाले बम्बइया बाबू को राज ठाकर का हितैषी बताते हुए सबक सिखाने का आह्वान किया। दनियावां के रामचन्द्र साहू जो 1से जनसंघ के सदस्य रहे भाजपा की सदस्यता छोड़कर राजद की सदस्यता दर्जनों समर्थकों के साथ ग्रहण की।ड्ढr ड्ढr डोर-टू-डोर संपर्क साधा रंजन नेड्ढr पालीगंज (सं.सू.)। पालीगंज इलाके में अब चुनावी अभियान जोर पकड़ने लगा है। शनिवार को इस क्रम में पाटलिपुत्र सीट से जदयू प्रत्याशी डा. रंजन यादव ने दो दर्जन से अधिक गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क साधा और नुक्कड़ सभाएं भी की। रंजन यादव ने कहा कि लालू जीरो पर आउट होंगे।ड्ढr पूर सूबे में विकास की आंधी चल रही है। इसमें लालू की लालटेन बुझ जाएगी और रामविलास का बंगला उड़ जाएगा। सभाओं में भाजपा नेत्री प्रो. उषा विद्यार्थी, रविन्द्र रंजन, जदयू नेता दीपनारायण यादव, मेदनी राम, नंद किशोर कुशवाहा, रमण यादव आदि ने भी रंजन के पक्ष में वोट देने की अपील की। उधर राजद प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव के पक्ष में पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, डा. अशोक वर्मा, अरुण यादव आदि ने जोरदार अभियान चलाया और मतदाताओं से लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की। वहीं माले प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद के लिए विधायक एन.के. नंदा ने भी जबर्दस्त अभियान चलाया।ड्ढr सही प्रतिनिधि चुनें : रामेश्वरड्ढr बिहटा (ए.सं.)। अमीरों के हितों की रक्षा करने वाले सांसद को अब बदलने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब 70 फीसदी आबादी वाली गरीब जनता अपने सही हमदर्द को पहचाने एवं उसे अपना प्रतिनिधि चुने।ड्ढr उक्त बातें भाकपा माले के पाटलिपुत्र के उम्मीदवार पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने एक बैठक में कहीं। वहीं माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग एक दर्जन से ज्यादा टोली बनाकर दर्जनों गांवों में घर-घर घूमकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।ड्ढr माले के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र को कोसाड्ढr मनेर (सं.सू.)। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मनेर के विभिन्न गांवों का दौरा आठ जोन में बांट कर किया। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए लोगों को जागरूक होकर तारा छाप पर बटन दबाने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपाल सिंह, राजेश गुप्ता, सुरन्द्र दास ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें