फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट किसी की पर्ची न छूटे, कोई मुहल्ला न रूठे

किसी की पर्ची न छूटे, कोई मुहल्ला न रूठे

ई दिनों बाद देर तक सोया! उठा और फिर सोया! पटनासाहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की बुधवार की सुबह कुछ ऐसी ही बीती। अंतत: जब उठे तो काफी इत्मीनान में थे। लगातार 20 दिनों के प्रचार की भागमभाग...

 किसी की पर्ची न छूटे, कोई मुहल्ला न रूठे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ई दिनों बाद देर तक सोया! उठा और फिर सोया! पटनासाहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की बुधवार की सुबह कुछ ऐसी ही बीती। अंतत: जब उठे तो काफी इत्मीनान में थे। लगातार 20 दिनों के प्रचार की भागमभाग के बाद अचानक सब कुछ ठहर सा गया था। श्री सिन्हा ने कहा कि बिल्कुल ‘बिहाइंड दि सीन’ जैसा माहौल था। शांत-सहज। दोपहर को लोगों से घर पर ही मिलते-जुलते रहे। शाम को बाहर निकले और कई जगहों पर गए। यह पूछे जाने पर कि कहीं ऐसी ही गर्मी गुरुवार को मतदान के दौरान भी रही तो? जोर की अट्टहास के साथ बिहारी बाबू ने कहा-लोगों के उत्साह की सरगर्मी सारी गर्मी धो देगी। उन्होंने कहा कि प्रचार के आखिरी दिन के आरोप प्रत्यारोप और ओछी राजनीति से उनको दुख हुआ। यह बताने पर भाजपा नेता आरके सिन्हा उनके प्रचार में न सही मगर वोट देने जरूर पटना पहुंच गए हैं श्री सिन्हा ने कहा कि उनको विश्वास है कि ‘घी’ भाजपा की ही थाली में गिरगा।ड्ढr ड्ढr इधर पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के कांग्रस प्रत्याशी काफी शेखर सुमन रिलैक्स मूड में थे। दिनभर दोस्तों व रिश्तेदारों से मिलना-जुलना होता रहा। सुबह उठे तो पहले पिता डा. फणिभूषण प्रसाद की सेवा उनके पैर दबा कर की। इसके बाद पत्नी अलका सुमन व खास दोस्तों के साथ मां की शरण में पटना सिटी स्थित पटन देवी मंदिर गए। उनकी एक फैन नयी नवेली दुल्हन ने जब सुना कि मंदिर में शेखर आए हैं तो उससे रहा नहीं गया व घुंघट उठाया व शेखर की ओर हाथ बढ़ाकर कहा ‘गुडलक।’ पटन देवी मंदिर से निकले तो पास ही में जितेन्द्र सिंह के घर गए व वहां पार्षद राजकपूर यादव व उनके समर्थकों से बातचीत की। इसके बाद शेखर किदवईपुरी स्थित अनंग भूषण बबलू के घर पहुंचे। यहां हल्का जलपान भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें