फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट बारात गाड़ी पलटी, चार मरे

बारात गाड़ी पलटी, चार मरे

जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बोढ़ना गांव के समीप एनएच 80 पर सड़क लुटेरों से बचने के प्रयास में बारातियों से भरी जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इस पर सवार दूल्हे के पिता और बड़े भाई सहित चार...

 बारात गाड़ी पलटी, चार मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बोढ़ना गांव के समीप एनएच 80 पर सड़क लुटेरों से बचने के प्रयास में बारातियों से भरी जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इस पर सवार दूल्हे के पिता और बड़े भाई सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य जख्मी हो गए । घायलों में दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त महिन्द्रा जीप पर 35 लोग सवार थे जबकि इसकी क्षमता 11 लोगों के बैठने की है। जीप बीती रात 12 बजे पोखारामा से गढ़ी ग्राम आ रही थी। वह बोढ़ना ग्राम के समीप पहुंची तो वहां घात लगाये बैठे चार सड़क लुटेरों को देख चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इसी क्रम में चालक संतुलन खो बैठा और जीप सड़क किनार पलट गयी।ड्ढr इस दुर्घटना में 70 वर्षीय योगी राम और 22 वर्षीय सुरेश राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हे के पिता 60 वर्षीय नंदेश राम और भाई 30 वर्षीय पिंटू राम की मौत इलाज के लिए अस्पताल लाये जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई।ड्ढr ड्ढr सड़क दुर्घटना में 3 परीक्षार्थी मरेड्ढr बिक्रमगंज (रोहतास) (ए.प्र.)। अनुमंडल अंतर्गत आरा-बिक्रमगंज मुख्यालय मार्ग पर शिवपुर हॉल्ट के समीप बस और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल सासाराम भेज दिया है। उक्त घटना से क्रु द्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार नारायणपुर निवासी सन्नी कुमार, संतोष और प्रियंका बिक्रगंज से बीए की परीक्षा में भाग लेकर पुन: अपने घर बाइक से जा रहे थे। शिवपुर हॉल्ट के समीप पीरो की तरफ से आ रही बबुआन बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई। घटना के दौरान सड़क के किनार खड़े श्री भगवान सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है। सभी मृतक पूर्व मुखिया विजय चौधरी के परिजन बताए जाते हैं। क्रु द्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें