फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट कम व्ेातन में भारत जाआ, नहीं तो नौकरी गंवाआे

कम व्ेातन में भारत जाआ, नहीं तो नौकरी गंवाआे

्रांस की एक वस्त्र कंपनी ने अपने नौ श्रमिकों को तबादला ले कर भारत जाने या नौकरी से हाथ धोने का फरमान सुना दिया है। फ्रांसीसी कंपनी कैरमैन ने इन श्रमिकों से कहा है कि वे वेतन कटौती के साथ उसके भारतीय...

 कम व्ेातन में भारत जाआ, नहीं तो नौकरी गंवाआे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

्रांस की एक वस्त्र कंपनी ने अपने नौ श्रमिकों को तबादला ले कर भारत जाने या नौकरी से हाथ धोने का फरमान सुना दिया है। फ्रांसीसी कंपनी कैरमैन ने इन श्रमिकों से कहा है कि वे वेतन कटौती के साथ उसके भारतीय कारखाने में काम करने या नौकरी गंवान मंे से कोई एक रास्ता चुन सकते हैं। कंपनी न दक्षिण-पश्चिम के कैस्ट्रस स्थित संयंत्र के इन श्रमिकां का बंगलुरु में मासिक 6यूरा (डालर) यानी करीब पांच हजार रुपए का वतन दन का तैयार है। फ्रांस में कानूनी रूप स मासिक 1,321 यूरा का वतन दना अनिवार्य है। कंपनी के प्रमुख फ्रांसायस मारल कहा कि श्रमिकां का निकालन स पहल उन्हं कानून अपन समूह के प्रतिष्ठानां मं कहीं और काम दन की पशकश करना पड़ता है। मारल न इस प्रावधान का मूर्खता बताया। सीजीटी यूनियन क एडमंड एंड्रयू न कहा कि कंपनी की इस कार्रवाई स श्रमिकां मं काफी गुस्सा है और इतना तय है कि काई भी इस पशकश का स्वीकार नहीं करगा। कंपनी के बेंगलुरु कारखान मं श्रमिकां का मासिक 6यूरा का वतन दिया जाता है और वहां सप्ताह मं छह दिन काम करना हाता है। इसक अलावा श्रमिकां का सालाना एक माह का वतन बानस के रूप मं मिलता है। इन नौ श्रमिकां का बंगलुरु जान के लिए विमान का टिकट और एक हजार यूरा का बानस दन की पशकश की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें