फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट पूर्णिया के स्कूल में सिलेंडर फटा

पूर्णिया के स्कूल में सिलेंडर फटा

गढ़बनैली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को सवेर एक कमर में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी जिससे कमर के अंदर रखा सारा समान राख हो गया और खाना बनानेवाली महिला झुलस गयी। उसे...

 पूर्णिया के स्कूल में सिलेंडर फटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़बनैली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को सवेर एक कमर में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी जिससे कमर के अंदर रखा सारा समान राख हो गया और खाना बनानेवाली महिला झुलस गयी। उसे तुरंत कसबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्यालय की वार्डेन डा. दिव्या के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब सवेर बच्चों का नाश्ता बनाया जा रहा था। अचानक सिलेंडर का पाइप फट गया जिससे कमर में आग लग गई। नतीजतन कमर में रखी कुर्सी, बिछावन और अनाज जलकर राख हो गया।ड्ढr ड्ढr सामान बचाने के प्रयास में रसोइया शबनम भी झुलस गयी। उसने साहस का परिचय देते हुए सिलेंडर को बाहर फेंका। बाद में शिक्षकों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह विद्यालय रामानंद मध्यविद्यालय के परिसर में अवस्थित है।ड्ढr स्कूल के पास मात्र तीन कमरे हैं। एक में खाना और सोना तथा दो कमरों में पढ़ाई होती है। फिलहाल यहां पचास छात्राएं रह रही हैं। घटना के बाद सभी छात्राएं भयभीत हैं। लोगों ने बताया कि अगर शबनम ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो यह स्कूल एक बड़े हादसे का शिकार बन जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें