फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट एमजेएफ ने भी प्रधानमंत्री पद पर दावा ठोंका

एमजेएफ ने भी प्रधानमंत्री पद पर दावा ठोंका

नेपाल की संविधान सभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी मधेशी जनाधिकार फोरम (एमजेएफ) ने नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए खुद को आगे किया है। यूएमएल नेता माधव कुमार नेपाल जहां एक आेर नेपाल में नई सरकार के...

 एमजेएफ ने भी प्रधानमंत्री पद पर दावा ठोंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल की संविधान सभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी मधेशी जनाधिकार फोरम (एमजेएफ) ने नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए खुद को आगे किया है। यूएमएल नेता माधव कुमार नेपाल जहां एक आेर नेपाल में नई सरकार के गठन के लिए प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी आेर एमजेएफ ने भी प्रधानमंत्री पद पर दावा किया है। पार्टी के सहअध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद गुप्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हमारी पार्टी अपने नेतृत्व में नई सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों से समर्थन लेने का प्रयास करेगी । केन्द्रीय समिति की गुरूवार रात को हुई एक बैठक में दूसरा विकल्प भी तलाशा गया जिसके तहत नई सरकार के गठन के लिए अन्य गठबंधनों को उनकी नीतियों और समझौते के आधार पर समर्थन दिया जाएगा। हालांकि पार्टी ने कहा कि वे नई सरकार में शामिल नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व मंे नई सरकार के गठन के लिए नेपाली कांग्रेस(नेकां) और यूएमएल गठबंधन के लिए मधेशी गठबंधन काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए नेकां, यूएमएल और मधेशी पार्टियों के बीच विचार विमर्श चल रहा है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें