फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट पॉलिटिकल भड़ास के अब चंद घंटे हैं शेष

पॉलिटिकल भड़ास के अब चंद घंटे हैं शेष

तीसरे चरण के चुनाव की 11 सीटों पर खड़े अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समा बांधने के लिए नेताओं के पास अब चंद घंटे ही बच गए हैं। लू-लुक्कड़ में पॉलीटिकल भड़ास निकालने के लिए अब मंगलवार शाम तक का ही...

 पॉलिटिकल भड़ास के अब चंद घंटे हैं शेष
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे चरण के चुनाव की 11 सीटों पर खड़े अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समा बांधने के लिए नेताओं के पास अब चंद घंटे ही बच गए हैं। लू-लुक्कड़ में पॉलीटिकल भड़ास निकालने के लिए अब मंगलवार शाम तक का ही वक्त रह गया है। इसके बाद चुनावी मैदान में उम्मीदवार जनता के भरोसे ही रह जाएंगे। तीसर चरण की 11 सीटों के लिए मंगलवार चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा। वोटिंग 30 अप्रैल को होगी और इस लिहाज से 48 घंटे पहले प्रचार समाप्त हो जाएगा। बांका संसदीय क्षेत्र के कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र और मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न 3 बजे तक ही वोटिंग होगी। इसलिए वहां चुनाव प्रचार मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक ही होगा।ड्ढr ड्ढr तीसरे चरण में सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, भागलपुर, बेगूसराय और खगड़िया सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसर चरण में कुल 203 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 12 महिलाएं हैं। सर्वाधिक 25 उम्मीदवार अररिया सीट पर हैं। इसके अलावा छह अन्य सीटों-पूर्णिया, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर और मुंगेर से भी 16 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर दो बैलेट यूनिटों का इस्तेमाल होगा। तीसर चरण में 1500008 वोटर हैं जिनमें 7पुरुष और 70346महिलाएं हैं। मतदान केन्द्रों की संख्या 15275 है जिनमें 4 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीसर चरण में 15735 कंट्रोल यूनिट और 25674 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें