फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट बीएयू में मच सकता है बवाल

बीएयू में मच सकता है बवाल

वीकृत और विज्ञापित पद से अधिक पर बहाल कर्मचारियों को लेकर बिरसा कृषि विवि में बवाल मच सकता है। सरकार के कड़ा रुख के बाद विवि उन कर्मियों के समायोजन में लगा है। इस बाबत एसओ और एसी की कई बार बैठक हो...

 बीएयू में मच सकता है बवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वीकृत और विज्ञापित पद से अधिक पर बहाल कर्मचारियों को लेकर बिरसा कृषि विवि में बवाल मच सकता है। सरकार के कड़ा रुख के बाद विवि उन कर्मियों के समायोजन में लगा है। इस बाबत एसओ और एसी की कई बार बैठक हो चुकी है। कुछ ने ऐसा करने से इंकार भी किया है। उनका कहना है कि पहले विवि स्वीकृत पद से अधिक बहाल लोगों की सूचना सरकार को दे चुका है। अब समायोजन करने से वह फंस सकते हैं। कामगार यूनियन के सदस्य जनवरी 08 में विज्ञापित 147 पदों पर समायोजन के विरोध की धमकी दे भी चुके हैं।उधर, कृषि संकाय सभागार में वर्ष 2003 एवं 04 में बहाल कर्मचारियों की सभा अबु सईद की अध्यक्षता में 27 को हुई। कर्मियों ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में विज्ञापन निकालकर साक्षात्कार से उनकी बहाली हुई है। इसके बाद भी विवि प्रशासन बिना पूर्व सूचना के इसे अवैध करार देकर मार्च से वेतन रोके है। पिछले चार साल से उन्हें नियमित वेतन मिल रहा था। सभा में निर्णय लिया कि वेतन भुगतान नहीं होने पर 2अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें