फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट मैक्िसको में मरने वालों की संख्या 149 हुई

मैक्िसको में मरने वालों की संख्या 149 हुई

मेक्िसको में स्वाइन फ्लू के संक्रमण से अबतक 14लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी ईएफई ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि स्वाइन फ्लू देश के 31 प्रांतो में फैल चुका है। देश के विभिन्न अस्पतालों...

 मैक्िसको में मरने वालों की संख्या 149 हुई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेक्िसको में स्वाइन फ्लू के संक्रमण से अबतक 14लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी ईएफई ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि स्वाइन फ्लू देश के 31 प्रांतो में फैल चुका है। देश के विभिन्न अस्पतालों में 1,से अधिक लोगों को स्वाइन फ्लू के संक्रमण की आशंका से भर्ती करवाया गया है। मेक्िसको के स्वास्थ्य मंत्री जोसे एंजेल कोडरेवा ने कहा है विभिन्न अस्पतालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है वहीं कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मेक्िसको में सबसे पहले दो अप्रैल को स्वाइन फ्लू का मामला प्रकाश में आया था। उल्लेखनीय है कि मेक्िसको में स्वाइन फ्लू के मामले प्रकाश में आने के बाद एशिया और प्रशांत के देशों में सर्तकता बढ़ा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें