फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट 50 फीसदी हुई वोटिंग

50 फीसदी हुई वोटिंग

आम चुनावों के तीसरे चरण में गुरुवार को नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के 107 लोकसभा क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा के बीच करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। इस दौर में 1567 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत...

 50 फीसदी हुई वोटिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आम चुनावों के तीसरे चरण में गुरुवार को नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के 107 लोकसभा क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा के बीच करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। इस दौर में 1567 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गई। इस चरण के साथ ही लोकसभा की 543 में से 372 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया। अब सात मई को 85 और 13 मई को 86 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतगणना 16 मई को होगी। तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी (गांधीनगर), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (हासन), जसवंत सिंह (दार्जीलिंग), शरद यादव (मधेपुरा), गुरुदास दासगुप्ता (घाटल), वासुदेव आचार्य (पुरुलिया), श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर), रीता बहुगुणा (लखनऊ), प्रिया दत्त (मुंबई उत्तर मध्य), शंकर सिंह वाघेला (पंचमहल), राम नाइक (मध्य मुंबई), शाहनवाज हुसैन (भागलपुर) और दिग्विजय सिंह (बांका) शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr इस चरण में गुजरात के 26, मध्य प्रदेश के 16, उत्तर प्रदेश के 15, पश्चिम बंगाल के 14 , बिहार और कर्नाटक के 11 -11 , महाराष्ट्र के 10 तथा जम्मू-कश्मीर, सिक्िकम , दादरा नगर हवेली और दमन दीव के एक-एक लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गये। सिक्िकम विधानसभा की सभी 32 सीटों के लिए भी वोटिंग हुई। इस चरण में 1ऐसे गांवों और बस्तियों की पहचान की गई थी जहां मतदान में बाधा डाले जाने की आशंका थी। इस चरण में कुल 14 करोड़ 40 लाख दो हजार 265 मतदाताओं के लिए एक लाख 65 हजार 112 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।ड्ढr ड्ढr कुल छह लाख 60 हजार चुनावकर्मियों को तैनात किया गया था। बसपा तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 102 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तीसरे चरण में राज्य स्तरीय पार्टियों के 128 उम्मीदवार हैं। इनमें सपा के 41, लोजपा के 1ादयू के 18, शिवसेना, झारखंड मुक्ित मोर्चा और जनता दल सेक्यूलर के तृणमूल कांग्रेस के सात और फारवर्ड ब्लाक के छह उम्मीदवार हैं। बाकी 10उम्मीदवार पंजीकृत मगर गैर मान्यताप्राप्त दलों के और निर्दलीय हैं। राष्ट्रीय दलों में सबसे ज्यादा 11 महिला उम्मीदवारों को कांग्रेस ने उतारा है। इसके बाद भाजपा की छह, बसपा की तीन, भाकपा की दो और माकपा की एक महिला उम्मीदवार है। गुजरात में 35उत्तर प्रदेश में 256, मध्य प्रदेश में 231, बिहार में 203, महाराष्ट्र में 1र्नाटक में 156, पश्चिम बंगाल में 134, जम्मू कश्मीर में 13, सिक्िकम और दमन दीव में सात -सात और दादरा नगर हवेली में पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें