फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट नीतीश ने असंभव को संभव किया:हेमा मालिनी

नीतीश ने असंभव को संभव किया:हेमा मालिनी

सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर भारतीय जनता पार्टी की रायसभा सदस्य हेमा मालिनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कायर्ो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को भी संभव करके दिखा...

 नीतीश ने असंभव को संभव किया:हेमा मालिनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर भारतीय जनता पार्टी की रायसभा सदस्य हेमा मालिनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कायर्ो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को भी संभव करके दिखा दिया है। हेमा मालिनी ने अपने सहकर्मी और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जाने से पूर्व यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताआें से बातचीत में कहा कि बिहार का चेहरा बदल गया है और इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है, जिन्होंने राय के विकास का कठिन कार्य अपने हाथो में लिया है। उन्होंने कहा कि अब राय के विकास के बारे में सुनकर उन्हें अच्छा लग रहा है। फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि सिन्हा अपने क्षेत्र और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। एक अच्छे नेता होने के कारण उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है, लेकिन उनसे अच्छे संबंधो तथा फिल्म जगत में उनकी सहयोगी होने के कारण वह उनके पक्ष में प्रचार के लिए विशेष तौर पर यहां आईं हैं। इस मौके पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ड्रीम गर्ल यहां उनके साथ भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर नहीं बल्कि एक निजी पारिवारिक मित्र के तौर पर आईं हैं। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी ने स्वंय प्रस्ताव दिया था कि वह उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करना चाहती है। बाद में हेमा मालिनी और सिन्हा चुनाव प्रचार के लिए बख्तियारपुर रवाना हो गए। दोनों शनिवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर और फतुहा विधानसभा क्षेत्र में करीब आठ जनसभाआें को संबोधित करेंगे। सिन्हा पटनासाहिब से भाजपा के प्रत्याशी है जहां उनका मुकाबला छोटे पर्दे के बड़े कलाकार और कांग्रेस प्रत्याशी शेखर सुमन से है। इस क्षेत्र में सात मई को मतदान होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें