फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा

आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग को कोई कार्निवाल नहीं मानते। वह इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। वह मानते हैं कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा होगा। कोलकाता पर मुंबई इंडियंस...

 आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग को कोई कार्निवाल नहीं मानते। वह इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। वह मानते हैं कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा होगा। कोलकाता पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद खुश सचिन से खास बातचीत - माना जा रहा था कि 20-20 क्रिकेट कहीं पर भी हो बल्लेबाजों की मददगार फ्लैट पिचें ही मिलती हैं। लेकिन यहां तो बल्लेबाज परशानी में हैं और गेंदबाज गुल खिला रहे हैं?ड्ढr हां, ऐसा हो तो रहा है। लेकिन इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट का सीजन खत्म हो चुका है। इन पिचों पर काफी घरलू और अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। सो पिचें ज्यादा इस्तेमाल से बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं रही हैं। लेकिन मैं इन्हें खराब पिच नहीं कहूंगा। यह जरूर है कि ये कुछ अलग हैं और बल्लेबाजों को मेहनत करके रन बनाने पड़ रहे हैं। आईपीएल में हाईवोल्टेा मुकाबले होते हैं, क्या विदेश में खेलने से दबाव कुछ कम है?ड्ढr इस स्तर के मैचों में आप कहीं भी खेलें, दबाव रहता ही है। भारतीय दर्शकों की कमी कितनी खल रही है?ड्ढr जब भी हम विदेश में खेलते हैं तो भारतीय दर्शक बहुत याद आते हैं। वैसे यहां मैं देख रहा हूं कि दर्शक मैचों को काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं। हां, ये है कि भारत में खेलने का मजा ही कुछ और होता। आपके हिसाब से आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को क्या फायदा होगा?ड्ढr भारतीय क्रिकेट को आईपीएल से बहुत फायदा होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए घरलू स्तर पर खेलने वाले क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिल रहा है। इससे उनके खेल का स्तर सुधरगा। उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इससे भविष्य में भारतीय क्रिकेट का स्तर उठेगा। बोर्ड ने आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को फिर से अपनाने की राह खोली है। इस पर आपकी क्या राय है?ड्ढr (थोड़ा सोचते हुए) बेहतर यह रहेगा कि आप इस मामले में मुझे न उलझाएं। कुछ राज्य क्रिकेट संघ यह कह रहे हैं कि आईपीएल की वजह से रणजी के मैचों में खिलाड़ी अनफिट होने से बचने के फेर में टीम के हित से खेल रहे हैं?ड्ढr मुझे लगता नहीं ऐसा हो रहा है। मुंबई टीम के बार में आपको बता सकता हूं। हमारी टीम का हर खिलाड़ी पूरी ताकत व दिल से रणजी ट्रॉफी में खेला है। अंतिम दौर के मैचों में तो खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता को झोंक दिया था। मुंबई इंडियंस के अभी तक के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं?ड्ढr हमारी टीम अच्छा खेल रही है, शुक्रवार को भी हम अच्छा संघर्ष करके जीते हैं। डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नजदीकी संघर्ष में हार गए थे, लेकिन आ हमने जीत की लय को फिर से पा लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें