फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट कई मोहल्लों में बिजली ने करायी फजीहत

कई मोहल्लों में बिजली ने करायी फजीहत

ब्रकडाउन व शटडाउन के चलते रविवार को बिजली ने लोगों की फजीहत करायी। खगौल ग्रिड के दो घंटे तक बंद रहने के कारण राजाबाजार, आशियाना, शास्त्रीनगर, राजवंशीनगर, पटेलनगर, एजी कालोनी, आईजीआईएमएस, शेखपुरा,...

 कई मोहल्लों में बिजली ने करायी फजीहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रकडाउन व शटडाउन के चलते रविवार को बिजली ने लोगों की फजीहत करायी। खगौल ग्रिड के दो घंटे तक बंद रहने के कारण राजाबाजार, आशियाना, शास्त्रीनगर, राजवंशीनगर, पटेलनगर, एजी कालोनी, आईजीआईएमएस, शेखपुरा, वेटनरी, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, श्रीकृष्णापुरी, आनन्दपुरी, न्यू पाटलिपुत्र, शिवपुरी, राजीवनगर, कुर्जी आदि में दोपहर में दो घंटे तक बिजली गुल रही। ग्रिड को तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए बंद किया गया था पर इसकी पूर्व सूचना लोगों को नहीं दी गयी थी। इसके चलते परशानी बढ़ गयी। दूसरी ओर बेली रोड स्थित आधे दर्जन से अधिक मोहल्लों में छह घंटे तक बिजली गुल रही। एमईएस फीडर से जुड़े इन मोहल्लों में सुबह 7 बजे गुल हुई बिजली दोपहर एक बजे लौटी। दानापुर नहर से सगुना मोड़ के बीच स्थित विजनगर, प्रियदर्शी नगर, गोला रोड आदि में बिजली नहीं रहने से लोगों की जमकर फजीहत हुई। बिजलीकर्मियों को फाल्ट ढूंढने में हुई देरी के चलते बिजली की गड़बड़ी दूर करने में अधिक समय लग गया। नुक्कड़ नाटकड्ढr पटना (सं.सू.) । इंडियन रड क्रॉस सोसायटी द्वारा ‘बम हुआ बेदम’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी लोगों को दी। नाटक में अमित, दीपक, केशव, कुणाल, सुमित, शुभम् और उत्तम ने अभियान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें