फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट मनमोहन की दावेदारी सपा को मंजूर नहीं

मनमोहन की दावेदारी सपा को मंजूर नहीं

सपा ने डा. मनमोहन सिंह की यूपीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किया है। पार्टी पूर्व में कई बार उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर चुकी है। लेकिन अब सपा ने पैंतरा बदल दिया है। जाहिर...

 मनमोहन की दावेदारी सपा को मंजूर नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा ने डा. मनमोहन सिंह की यूपीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किया है। पार्टी पूर्व में कई बार उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर चुकी है। लेकिन अब सपा ने पैंतरा बदल दिया है। जाहिर है कि गठबंधन नहीं होने से तिलमिलाई सपा गुस्सा अभी भी सातवें आसमान पर है। इस बार में पूछे जाने पर पार्टी का कहना है कि यूपीए के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका फैसला चुनावों के बाद यूपीए के घटक दल मिलकर तय करंगे। सपा महासचिव अमर सिंह ने यहां जामा मस्जिद क्षेत्र में अपने प्रत्याशी सुहेल खान के पक्ष में रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमें मनमोहन सिंह की उम्मीदवारी पर कोई मतभेद नहीं है लेकिन हम इसकी गारंटी कैसे दे सकते हैं। इसलिए चुनाव के बाद यूपीए के नेता तय करंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। सपा यूपीए का हिस्सा बनेगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सपा नेता कहना है कि सपा, राजद और लोजपा के बगैर केंद्र में धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन संभव नहीं है। सपा ने प्रधानमंत्री के क्वात्रोची के बाबत दिए बयान की भी कड़ी आलोचना कर चुकी है। अमर सिंह ने रविवार को कहा था कि क्वातरोक्िक के बचाव में पीएम का बयान शर्मनाक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें