फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट भारत अमेरिका संबंधों में पाक बाधक: ब्लैकबिल

भारत अमेरिका संबंधों में पाक बाधक: ब्लैकबिल

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत राबर्ट ब्लैकबिल ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंध कश्मीर और घाटी में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर संभवत: भारत अमेरिका संबंधों में विभाजन रेखा बनाते...

 भारत अमेरिका संबंधों में पाक बाधक: ब्लैकबिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत राबर्ट ब्लैकबिल ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंध कश्मीर और घाटी में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर संभवत: भारत अमेरिका संबंधों में विभाजन रेखा बनाते प्रतीत हो रहे हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) के तत्वावधान में अमेरिका भारत संबंधों के भविष्य, विषय पर आयोजित एक गोष्ठी को सबोधित करते हुए पूर्व अमेरिकी राजदूत ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर आखिरकार भारत अमेरिकी दबाव का विरोध कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही होगी क्योंकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के साथ कश्मीर पर गुप्त समझौता किया था जो जनरल मुशर्रफ को बचा नहीं सका और अन्तत: उन्हें सत्ता से हटना पड़ा। उन्होंने हालांकि चेतावनी दी कि यह अमेरिका की गलती होगी अगर वह भारत के भविष्य से जुड़े मामलों पर उसे पाकिस्तान से कम तरजीह देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें