फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट अंतिम दिन रंचान ने बहाया पसीना

अंतिम दिन रंचान ने बहाया पसीना

पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरक दल के प्रत्याशियों ने चुनाव के पूर्व कीअंतिम रात तक जोर लगाए रखा। प्रत्याशियों के मन में यह बात है कि पाटलिपुत्र की जीत की राह आसान नहीं...

 अंतिम दिन रंचान ने बहाया पसीना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरक दल के प्रत्याशियों ने चुनाव के पूर्व कीअंतिम रात तक जोर लगाए रखा। प्रत्याशियों के मन में यह बात है कि पाटलिपुत्र की जीत की राह आसान नहीं है। जदयू प्रत्याशी रांन प्रसाद यादव ने तो अंतिम दिन जमकर पसीना बहाया। बुधवार को जगह-ागह कार्यकर्ताओं से मिलते हुए उन्होंने अपने विरोधियों को चेताया है कि जीत का दावा करने वाले यह समझ लें कि उनके लिए यह राह आसान नहीं है।ड्ढr इस लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी प्रो. रांन प्रसाद यादव बुधवार को बारह बजे तक अपने चूड़ी गली आवास में कार्यकर्ताओं से घिर रहे। इसी बीच समय निकाल कर उन्होंने पूजा-पाठ की। दोपहर बाद उन्होंने मनेर, फुलवारी और दानापुर विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गुरुवार को होने वाले मतदान पर उनसे चर्चा की। लोकसभा चुनाव लड़ रहे हरक प्रत्याशियों को जहां अपनी पत्नियों से किसी न किसी रूप में सहयोग मिल रहा है वहीं प्रोफेसर साहब इस सुख से वंचित हैं। बेंगलुरू में पढ़ने वाले उनके इकलौते बेटे की तबियत खराब रहने के कारण उनकी पत्नी डा. सुमन यादव एक सप्ताह पूर्व ही पति को जीत की शुभकामना देकर बेटे के पास चली गई हैं। रांन यादव कहते हैं कि ‘चुनाव के साथ परिवार को भी देखना जरूरी ही है।’ अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त रांन कहते हैं कि उन्हें हर जाति के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। मतदाता दलगत और जातिगत भावना से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देंगे। अंतिम दिन लगभग ढाई हाार कार्यकर्ताओं से व्यक्ितगत रूप से मिलने वाले जदयू प्रत्याशी ने कहा कि आज न तो कोई तोप है और न कोई खास जाति का माना जाने वाला पोप, अब है तो सिर्फ होप। मतदाता जागरूक हैं और उनकी जागरूकता ही बिहार का भविष्य तय करगा। दिनभर ठप रहेगा बसों का परिचालनड्ढr पटना (हि.प्र.)। यात्री कृपया ध्यान दें। खासकर वैसे यात्री जो बस से पटना से बाहर जाने या आने की बात सोच रहे हैं। चुनाव के कारण गुरुवार को पूर दिन बस सेवा ठप रहेगी। चाहे वह सरकारी बस हो या प्राइवेट। शाम 5 बजे के बाद ही बसों का परिचालन हो पाएगा। बांकीपुर बस डिपो के कर्मचारियों ने बताया कि अगर सुबह छह बजे के पहले यात्री रहेंगे तो एक-दो बसों को खोला जाएगा। अन्यथा शाम 5-6 बजे के बाद ही गाड़ियों का परिचालन होगा। रात में चलने वाली प्राय: सभी गाड़ियां चलेंगी। इधर बिहार मोटर्स ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सात मई को न तो कोई बस पटना आएंगी और न ही पटना से कोई खुलेगी। स्थिति सामान्य रही तो कुछ बसों को देर शाम से चालू किया जाएगा। यात्री इस बात को मानकर चलें कि शुक्रवार से ही बसों का परिचालन सामान्य हो पाएगा। वैसे देर रात चलने वाली वे सभी बसें जिसे जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य में जब्त नहीं किया है, उन सभी के चलने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें