फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट सहायक निदेशक की ट्रेन से गिरकर मौत

सहायक निदेशक की ट्रेन से गिरकर मौत

चुनाव डय़ूटी से घर लौट रहे पशुपालन विभाग (सांख्यिकी) के निदेशक रामानुज पासवान(5ी जहां ट्रेन से गिरकर दानापुर स्टेशन के पास मौत हो गई वहीं एक सब इंस्पेक्टर मसूद खान (45) की मौत हार्ट अटैक से पटना...

 सहायक निदेशक की ट्रेन से गिरकर मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव डय़ूटी से घर लौट रहे पशुपालन विभाग (सांख्यिकी) के निदेशक रामानुज पासवान(5ी जहां ट्रेन से गिरकर दानापुर स्टेशन के पास मौत हो गई वहीं एक सब इंस्पेक्टर मसूद खान (45) की मौत हार्ट अटैक से पटना जंक्शन मसिद के पास हुई। ये दोनों घटनाएं गुरुवार की रात हुई। रामानुज पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के बख्तियारपुर स्थित सिगरयावां गांव में पीठासीन पदाधिकारी बन कर चुनाव कराने गए थे। उधर खान पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिहटा में चुनाव कराने गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिानों के हवाले कर दिया। सचिवालय में पदस्थापित पासवान जानीपुर थाना के नगवां के निवासी थे वहीं खान, परसा थाना, सारण में एसआई थे तथा वे दिलदारनगर, गाजीपुर के रहने वाले थे। मृतक दारोगा को पुलिस लाइन में वरीय अधिकारियों ने सलामी दी।ड्ढr ड्ढr जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पासवान चुनाव डय़ूटी का निपटारा करने के बाद घर आने के लिए बख्तियारपुर जंक्शन पर ट्रेन पर सवार हुए। लगभग 12 बजे रात दानापुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में उनका पांव फिसल गया और वे बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि रल अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया पर थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। इधर बिहटा से चुनाव कराने के बाद खान ट्रेन से परसा, सारण जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे। उसके बाद वे स्टेशन पर उतरकर मसिद गली से कहीं जा रहे थे। इसी बीच वे वहां पर गिर गए और हार्ट अटैक होने से उनकी भी मौत हो गई। अचानक वहां पर मौत होने से लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतने में ही चुनाव डय़ूटी से लौटे उनके भतीजे व आरक्षी असलम खान उसी रास्ते से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर वे भी वहां पर रुक गए तो देखा कि उनके चाचा की मौत हो गई है। उसके बाद असलम ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। इधर प्रशिक्षु डीएसपी डा. शिबली नोमानी ने बताया कि खान के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे गाजीपुर से आए उनके परिानों के हवाले कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें