फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट एमबीए में नामांकन के लिए वाइमैट योजना

एमबीए में नामांकन के लिए वाइमैट योजना

देश के प्रतिष्ठित 15 संस्थानों में नामांकन की सुविधा वायजेन मैनेजमेंट कंसल्टिंग सर्विसेज ने एमबीए में नामांकन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक आकर्षक योजना वाइमैट प्रस्तुत की है। स्थानीय कैपिटोल हिल...

 एमबीए में नामांकन के लिए वाइमैट योजना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के प्रतिष्ठित 15 संस्थानों में नामांकन की सुविधा वायजेन मैनेजमेंट कंसल्टिंग सर्विसेज ने एमबीए में नामांकन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक आकर्षक योजना वाइमैट प्रस्तुत की है। स्थानीय कैपिटोल हिल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सीइओ दीपांकर चौधरी और वाइस प्रेसिडेंट एस भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के 1700 कॉलेजों में नामांकन के लिए हजारों विद्यार्थियों को दर-दर भटकना पड़ता है। चौधरी ने कहा कि वाइमैट के जरिये नयी योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत देश के एमबीए के लिए प्रतिष्ठित 15 कॉलेजों में नामांकन के लिए एक साथ 16 बड़े शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दो-तीन दिन में ही विद्यार्थियों को जिस कॉलज में नामांकन लेना है, सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी। मात्र साढ़े सात सौ रुपये के फार्म के साथ यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रथम चरण में 17 मई को नार्थ इस्ट में, 24 मई को पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में, 31 मई को पटना, रांची, शिमला, सूरत, भुवनेश्वर और कटक में परीक्षा काआयोजन किया जायेगा। वर्तमान में देश में 87 हजार विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्री मिलती है, जिसमें से 25 प्रतिशत बेरोजगार रहते हैं। ऑन लाइन फार्म भरने की प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी। इसके बाद ऑफ लाइन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें