फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट आेबामा की पहली रूस यात्रा

आेबामा की पहली रूस यात्रा

अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा यह पद संभालने के बाद जुलाई में पहली बार रूस की यात्रा पर आएंगे। रूसी विदेश मंत्रालय की खबर में बताया गया है कि देश के विदेश मंत्री दिमित्री मेदवेदव के आमंत्रण पर...

 आेबामा की पहली रूस यात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा यह पद संभालने के बाद जुलाई में पहली बार रूस की यात्रा पर आएंगे। रूसी विदेश मंत्रालय की खबर में बताया गया है कि देश के विदेश मंत्री दिमित्री मेदवेदव के आमंत्रण पर आेबामा छह से आठ जुलाई तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। आेबामा और मेदवेदेव की एक अप्रैल को लंदन में जी 20 देशों की बैठक के दौरान हुई पहली मुलाकात में इस यात्रा पर सहमति बन गई थी। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पिछले हफ्ते वाशिंगटन यात्रा के दौरान आेबामा ने उनसे कहा था कि दोनों देशों के बीच सम्बन्धों को सुधारने का सुनहरा मौका है। लावरोव ने अमरीकी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत को सार्थक बताते हुए कहा कि यह ठोस और कामकाज पर आधारित रही। उन्होंने कहा कि रूस अमरीकी सम्बन्ध आपसी सम्मान पर आधारित हैं। आेबामा ने कहा कि उन्होंने लावरोव के साथ व्यापक मुद्दो पर बातचीत की जिसमें ईरान,पाकिस्तान, अफगानिस्तान, परमाणु प्रसार, वित्तीय संकट और रूस की उनकी आगामी यात्रा का मुद्दा शामिल था।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें