फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट एकेडेमिक कैलेंडर में गड़बड़ियां

एकेडेमिक कैलेंडर में गड़बड़ियां

रांची यूनिवर्सिटी ने बीएड कोर्स के सत्र 2000 के लिए एकेडेमिक कैलेंडर तैयार किया है, परंतु इसमें गड़बड़ियों की भरमार है। अंग्रेजी में छपे कार्यक्रम में ग्रामर की भी कई अशुद्धियां हैं। पहले ही पन्ने पर...

 एकेडेमिक कैलेंडर में गड़बड़ियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी ने बीएड कोर्स के सत्र 2000 के लिए एकेडेमिक कैलेंडर तैयार किया है, परंतु इसमें गड़बड़ियों की भरमार है। अंग्रेजी में छपे कार्यक्रम में ग्रामर की भी कई अशुद्धियां हैं। पहले ही पन्ने पर कहा गया है कि मई के दूसर सप्ताह में एडमिशन फार्म का वितरण शुरू होगा, जबकि कैलेंडर आठ मई को जारी हुआ और इसे कॉलेजों को भेजा ही जा रहा है। दूसरी ओर कार्यक्रम में फार्म वितरण की तिथि 20 से 30 मई निर्धारित है। इसमें कहा गया है कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तीन जून 200से होगी। हकीकत में फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन जून ही निर्धारित है। कहा गया है कि आठ जून से लिस्ट जारी किया जायेगा, जबकि आठ जून को ही सेलेक्शन लिस्ट जारी करनी है। इसी प्रकार कैलेंडर में कई और गलतियां हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें