फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट पाकिस्तान को अमेरिकी आपात सहायता

पाकिस्तान को अमेरिकी आपात सहायता

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण विस्थापित हुए लोगों की सहायता के लिए अमेरिका ने 50 लाख डॉलर की आपात सहायता देने...

 पाकिस्तान को अमेरिकी आपात सहायता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण विस्थापित हुए लोगों की सहायता के लिए अमेरिका ने 50 लाख डॉलर की आपात सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका ने पाकिस्तान से तालिबान के खिलाफ सैन्य अभियान आरंभ करने को कहा था, इसके कारण हजारों लोगों ने अपने गांवों से पलायन किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता इयान केली ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारी और अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के अधिकारी स्वात घाटी और आसपास के इलाके से बेघर हुए लोगों की जरूरतों का अनुमान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका लड़ाई के कारण इलाके से बेघर हुए लोगों की भलाई के लिए काफी चिंतित है। अमेरिका और यूएसएआईडी के अधिकारी स्वात घाटी में नहीं परंतु पाकिस्तान में हैं और वे राहत कार्यो के निर्देशन में सहायता कर रहे हैं। केली ने कहा कि अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से विस्थापितों के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। यह रकम प्रभावित आबादी को तंबू, शरणस्थल, भोजन, चिकित्सा और अन्य आपात सहायता के लिए है।ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें